विकासपुरी में 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा कवच: कमलजीत सहरावत ने वितरित किए आयुष्मान कार्ड
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 मई 2025): विकासपुरी स्थित गोल्डन एप्पल बैंक्वेट हॉल में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम के तहत पांच हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अगुवाई दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत ने की। उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “जन-कल्याणकारी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण” बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ़ एक स्वास्थ्य योजना है, बल्कि हर परिवार को आत्मसम्मान और सुरक्षा देने वाला कदम है।
कमलजीत सहरावत ने कहा कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को यह कार्ड दिया जा रहा है, जो उनके लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत हर व्यक्ति को सालाना 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा मिलती है, और दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त 5 लाख का टॉप-अप कवर भी दिया जाएगा। यानी अब लाभार्थियों को कुल 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना से अब इलाज आर्थिक बोझ नहीं बनेगा। दिल्ली के नागरिक बिना किसी झिझक और बाधा के देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उनकी पहुंच दोनों सुनिश्चित होंगी। उन्होंने इसे “हर परिवार की गरिमा और आत्मबल बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम” बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर, पश्चिमी जिला अध्यक्ष चन्द्रपाल बक्शी, निगम पार्षद हरिश ओबरॉय, महामंत्री श्वेता सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना, सचिन भसीन और सत्यनारायण डंग समेत अनेक गणमान्य नेता मौजूद रहे। सभी ने इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।