CBSE 12th Result: गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के शत प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 मई 2025): गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के लिए 13 मई 2025 का दिन गौरवपूर्ण रहा, जब सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई। इस वर्ष कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे न केवल विद्यालय बल्कि छात्रों के परिवारों का भी मान बढ़ा है। कॉलेज में इस बार कुल 33 छात्र अध्ययनरत थे, जिन्होंने छात्रावास में रहकर कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ पढ़ाई की और शानदार सफलता अर्जित की।
विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान मनीष यादव ने 81% अंकों के साथ प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान यश कुमार को 79% और तृतीय स्थान आदिल खान को 78% अंकों के साथ मिला। वाणिज्य वर्ग में सुमित शर्मा ने 75% अंक अर्जित किए, वहीं कला वर्ग में मुकेश यादव ने 66% अंकों के साथ अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके परिश्रम, अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने न केवल शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, बल्कि छात्रावास में रहकर आत्मनिर्भरता और अनुशासन का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है। डॉ. कुमार ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी इस उपलब्धि का श्रेय दिया।
विद्यालय के इस उत्कृष्ट परिणाम ने पूरे क्षेत्र में गर्व और प्रेरणा का वातावरण बनाया है, और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।