समसारा विद्यालय में सत्र 2025- 26 के अलंकरण समारोह का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 मई 2025): दिन समसारा विद्यालय के लिए एक उपलब्धि भरा दिन रहा l इस दिन समसारा विद्यालय में अलंकरण समारोह ( INVESTITURE CEREMONY) का आयोजन हुआ l जिसके मुख्य अतिथि रहे कर्नल इकबाल सिंह सोनी जी जिन्होंने 1971 के भारत पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | इस समारोह में सत्र 2025- 26 के स्टूडेंट काउंसिल समिति के चयनित विद्यार्थियों को अलंकृत किया गया | जिसमें स्कूल कैप्टन के पद पर कक्षा ग्यारहवीं की विद्यार्थी हर्षिता बाना का चयन हुआ , वाइस कैप्टन के पद पर कक्षा नवी की छात्रा प्रियांशी रावल का चयन हुआ | कल्चरल सेक्रेट्री के रूप में आकांक्षा सिंह को कार्यभार दिया गया और स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में जाह्नवी यादव को चयनित किया गया l डिसिप्लिन हेड के रूप में श्रेया रामपाल को शपथ दिला

ई और भिन्न सदनों के कैप्टन को बैच से नावाचा गया | एरिस्टोटल हाउस कैप्टन भव्या रही , बिथोवन हाउस कैप्टन वैष्णवी त्यागी चयनित हुई ,शेक्सपियर हाउस कैप्टन के पद पर दिविषा चंद्रा चयनित हुई और टैगोर हाउस के कैप्टन के पद पर वंशिका सागर को शपथ दिलाई गई |

इसके अलावा इस समारोह में सत्र – 2025-26 की स्कूल काउंसिल समिति के सदस्यों को भिन्न-भिन्न उपाधियों से नवाजा गया l मुख्य अतिथि रहे कर्नल इकबाल सिंह सोनी जी ने स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को अनुशासन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया l समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टैन् प्रवीन रॉय जी ने सभी विद्यार्थियों को सत्र 2025- 26 का कार्यभार संभालते हुए अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया l


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।