अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 15 की मौत, पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई जारी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

अमृतसर (13 मई 2025): अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 5 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में भंगाली कलां, मरडी कलां और जयंतीपुर गांव के लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब पीने के बाद पीड़ितों को उल्टियां होने लगीं और कुछ ही घंटों में उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कई की जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल बना दिया है।

पीड़ित परिवारों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से नकली शराब का धंधा बेरोकटोक चल रहा था। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा है कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोग दुखी हैं कि इतने लोगों की जान जाने के बाद ही प्रशासन हरकत में आया। घटना के बाद से गांवों में मातम पसरा हुआ है और अंतिम संस्कार की तैयारियों में परिवार जुटे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह, उसका भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। इन सभी पर धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने मंगलवार सुबह पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि जहरीली शराब कहां से लाई गई और किस-किस तक पहुंचाई गई, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। प्रशासन ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।पंजाब सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस को कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया है। SSP मनिंदर सिंह ने बताया कि अब तक दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे नकली शराब नेटवर्क को उखाड़ फेंका जाएगा। घटना के बाद राज्य में अवैध शराब के खिलाफ फिर से सख्त अभियान छेड़ने की तैयारी हो रही है। इस हादसे ने नकली शराब कारोबार की भयावहता को उजागर कर दिया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।