दिल्ली में गर्मी के साथ बढ़ेगा बिजली का झटका, मई-जून में दरों में 10% तक इज़ाफा
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12 मई 2025): राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं को मई और जून में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने जानकारी दी है कि बिजली की दरों में 7% से 10% तक इज़ाफा हो सकता है। यह बढ़ोतरी डिस्कॉम कंपनियों की पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉस्ट (PPAC) में वृद्धि के कारण की जा रही है, जो गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए लागू होगी। आयोग का कहना है कि यह कदम अस्थायी है और सिर्फ गर्मी के महीनों तक लागू रहेगा।
हालांकि इस बढ़ोतरी का रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटीज़ (RWA) और उपभोक्ता संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। RWAs का कहना है कि पहले से ही बिजली बिलों में कई अतिरिक्त शुल्क जोड़े जा चुके हैं, और अब इस इज़ाफे से आम आदमी की जेब और हल्की हो जाएगी। उनका आरोप है कि सरकार और बिजली कंपनियों की यह सांठगांठ उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है। RWAs ने मांग की है कि DERC इस फैसले पर पुनर्विचार करे और सार्वजनिक सुनवाई कराए। विरोध के सुर तेज होते देख, अब यह मुद्दा राजनीतिक रंग भी पकड़ सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।