दिल्ली विधानसभा परिसर में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मई 2025): दिल्ली विधानसभा परिसर में हरित ऊर्जा की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 500 किलोवाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कर कमलों से उद्घाटन संपन्न हुआ, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने की। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “PM सूर्य घर सौर ऊर्जा योजना” से प्रेरित है और दिल्ली को स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर राजधानी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस सौर संयंत्र के निर्माण से विधानसभा परिसर में ऊर्जा की बचत सुनिश्चित होगी और लाखों रुपये की मासिक बिजली लागत में कटौती होगी। संयंत्र न केवल पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगा, बल्कि अन्य सरकारी संस्थानों को भी सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। यह दिल्ली सरकार के स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता के मिशन को मजबूती प्रदान करेगा।

इस पहल के माध्यम से दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की दूरदर्शी योजना के तहत राजधानी के सभी सरकारी भवनों और आवासीय परिसरों में सौर पैनल लगाने को प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, “क्लीन, ग्रीन और आत्मनिर्भर दिल्ली” की दिशा में यह सिर्फ शुरुआत है और अगले कुछ वर्षों में हजारों किलोवाट की सौर क्षमता जोड़ी जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा और आशीष सूद भी उपस्थित रहे। सभी व्यक्तियों ने इस पहल को सराहा और कहा कि यह दिल्ली को हरित राजधानी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

यह सौर ऊर्जा संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा और वर्ष भर में करीब 6 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ राजधानी की ऊर्जा जरूरतों को हरित माध्यम से पूरा करने में मदद मिलेगी। सरकार ने जनता से भी आह्वान किया है कि वे अपने घरों में सौर ऊर्जा को अपनाएं और “PM सूर्य घर योजना” का लाभ उठाएं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।