ड्यूटी के दौरान शराब पीकर महिला कांस्टेबल से बुरा बर्ताव, ACP पर कार्रवाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मई 2025): दिल्ली पुलिस ने अपनी रेलवे यूनिट में तैनात एक सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में महिला कांस्टेबल से अनुचित व्यवहार करने के आरोप में पद से हटा दिया है। यह गंभीर मामला 9 मई को सामने आया, जब 55 वर्षीय ACP नशे की हालत में ड्यूटी पर पहुंचा और कथित तौर पर महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद ACP की मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें उसकी शराब पीने की पुष्टि हुई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अधिकारी ने पेशेवर आचार संहिता का उल्लंघन किया और महिला कर्मचारी के साथ असंवेदनशील व असम्मानजनक रवैया अपनाया। दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ACP को तुरंत रेलवे यूनिट से हटा दिया और उसे मेट्रो यूनिट में स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही, इस पूरे प्रकरण को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम (POSH) समिति को सौंप दिया गया है, जहां आगे की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अनुशासनहीनता और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा नशे में या अनुचित व्यवहार करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे उसका पद कुछ भी हो। इस घटना ने पुलिस महकमे में आंतरिक अनुशासन और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। POSH समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को हर संभव सुरक्षा और न्याय दिलाया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।