पोहा विक्रेता ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर लगाया उत्पीड़न और अवैध वसूली का आरोप, एसीपी कर रहे जांच
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 मई 2025): समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गठित पुलिस बल पर ही यदि उत्पीड़न और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगने लगें तो यह बेहद चिंता का विषय बन जाता है। ग्रेटर नोएडा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक गरीब पोहा विक्रेता ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज पर उत्पीड़न और अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र अंतर्गत यथार्थ हॉस्पिटल के पास पोहे का ठेला लगाने वाले अवधेश नामक व्यक्ति ने एक निजी मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए अपनी व्यथा सुनाई। अवधेश ने बताया कि यथार्थ हॉस्पिटल के पास स्थित पुलिस चौकी के इंचार्ज अमरपाल उनसे हर महीने तीन हजार रुपए ठेला लगाने के बदले में अवैध रूप से वसूलते हैं। इसके अलावा, चौकी से जुड़े पुलिसकर्मी अक्सर उसके ठेले से पोहा ले जाते हैं और उसके बदले पैसे नहीं चुकाते। अवधेश ने बताया कि वह बेहद गरीब है और इस तरह की वसूली तथा मुफ्तखोरी से उसकी आय पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे वह परिवार का पालन-पोषण भी मुश्किल से कर पा रहा है। उसने इस उत्पीड़न से तंग आकर न्याय की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टेन न्यूज़ की टीम ने थाना बीटा-2 से संपर्क साधा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसीपी स्तर से जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और गरीब पोहे विक्रेता को न्याय मिल पाता है या नहीं। यह मामला एक बार फिर से पुलिस के आचरण पर सवाल खड़े करता है और जनता के बीच विश्वास बहाली की आवश्यकता को रेखांकित करता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।