जेवर विधानसभा में विकास की नई उड़ान, विधायक धीरेंद्र सिंह ने किए 5 करोड़ के कार्य समर्पित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (12 मई 2025): जेवर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट), प्रस्तावित फिल्म सिटी और बड़ी औद्योगिक कंपनियों के आगमन ने जेवर को गौतम बुद्ध नगर का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बना दिया है। इस परिवर्तन में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्होंने निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हुए आज एक और बड़ी सौगात जनता को दी है।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि जेवर विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है। इन कार्यों के अंतर्गत ग्राम मिर्ज़ापुर, निलौनी, शाहपुर, चाँदपुर, कादलपुर, मकनपुर बांगर, चक जलालाबाद, खेरली भाव, मिल्क खेरली, आछेपुर, रामपुर बांगर, मोमदीपुर, रौनीजा, अछेजा बुजुर्ग, उस्मानपुर, सक्का, मुतैना और पारसौल स्थित प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। विद्यालयों के नवीनीकरण से ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को नया जीवन मिलेगा और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इसके अलावा क्षेत्र में प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य भी शुरू किए गए हैं। इनमें सलारपुर से दनकौर तक मार्ग, दनकौर बिजली घर से हाईवे को जोड़ने वाला रास्ता और दनकौर से धनौरी मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी।

विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ ग्राम कनारसी के निवासी श्री बाबा मेहरी सिंह नाग ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक धीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जेवर विधानसभा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

जेवर में हो रहे ये व्यापक विकास कार्य न सिर्फ क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को बदल रहे हैं, बल्कि भविष्य में जेवर को एक वैश्विक औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र बनाने की दिशा में भी मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।