सड़कों पर गंदगी और लापरवाही को लेकर नोएडा प्राधिकरण का एक्शन, ठेकेदारों को अल्टीमेटम और जुर्माना
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (10 मई, 2025): नोएडा की सड़कों पर अब लापरवाही की कोई जगह नहीं बची है। 10 मई 2025 को नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री ने फील्ड में उतरकर जब एफएनजी रोड, उद्यम मार्ग, जोनल रोड-6 और सेक्टर-145 की गलियों का निरीक्षण किया, तो हालात देखकर उनका पारा चढ़ गया। सड़कों पर गंदगी के ढेर, जगह-जगह फैली निर्माण सामग्री, बहता सीवर और जलभराव जैसी समस्याएं देखकर उन्होंने मौके पर ही आदेश देने शुरू कर दिए। जो अधिकारी और ठेकेदार अब तक फाइलों में सफाई दिखा रहे थे, उन्हें अब जमीन पर जवाब देना होगा।
एफएनजी रोड पर जब गंदगी की असली तस्वीर सामने आई, तो एक निजी कंपनी सर्विस लिमिटेड को सीधे ₹1 लाख का जुर्माना ठोक दिया गया। यही नहीं, कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया। जोनल रोड-6 की हालत भी कुछ कम नहीं थी, अस्पताल के सामने फैली गंदगी और मलबे ने न केवल शहर की छवि खराब की, बल्कि लोगों को भी परेशानी में डाला। अब संबंधित ठेकेदार को सिर्फ तीन दिन की मोहलत दी गई है, नहीं तो अगली कार्रवाई तैयार है।
सिर्फ गंदगी ही नहीं, एसीईओ ने बारिश से पहले सभी जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिन जगहों पर पानी भरने की संभावना है, वहां नालों की तुंरत सफाई कराने के आदेश जारी हुए हैं। सेक्टर-145 के 5 प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र में जब मूलभूत सुविधाओं की कमी और अव्यवस्थाएं सामने आईं, तो एसीईओ ने दो टूक कह दिया, 20 मई तक सब दुरुस्त करो, वरना कार्रवाई झेलो।
ये निरीक्षण सिर्फ एक औपचारिक दौरा नहीं था, ये संदेश था, अब नोएडा की सड़कों पर सिर्फ जिम्मेदारी चलेगी, बहाने नहीं। जो काम नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई तय है। प्राधिकरण का साफ कहना है कि अगली बार कोई गड़बड़ी मिली, तो न सिर्फ जुर्माना, बल्कि ठेके रद्द और वेतन रोक जैसी सख्त सज़ाएं दी जाएंगी।
नोएडा अब बदल रहा है और ये बदलाव कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।