सौरभ भारद्वाज के बयान पर CAIT का जवाब, “न शिफ्ट होगा, न हटेगा, यहीं होगा पुनर्विकास”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 मई 2025): 2 मई को आयोजित व्यापारी सम्मेलन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के बयान पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इसे “भ्रामक और राजनीति से प्रेरित” करार देते हुए कहा कि दिल्ली के किसी भी बाजार को न तो शिफ्ट किया जाएगा और न ही हटाया जाएगा, बल्कि उसी स्थान पर आधुनिक रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा।

उन्होंने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि व्यापारियों के नाम पर सिर्फ घोषणाएं हुईं, काम कुछ नहीं हुआ। चांदनी चौक पुनर्विकास का उदाहरण देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि वहाँ का व्यापार आज बर्बादी के कगार पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने व्यापारियों से कभी संवाद नहीं किया और न ही उनकी समस्याओं को समझा।

खंडेलवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि मात्र 70 दिनों में उन्होंने व्यापारियों से तीन बार मुलाकात की और व्यापारी कल्याण बोर्ड की घोषणा कर दी, जो वर्षों से लंबित थी।

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर केजरीवाल सरकार को व्यापारियों की समस्याएं हल करने से किसने रोका? सीलिंग प्रभावित दुकानों और 351 सड़कों की अधिसूचना पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

खंडेलवाल ने कहा कि अब दिल्ली के व्यापारी समझ चुके हैं कि कौन उनके साथ है और कौन सिर्फ खोखली राजनीति करता है। वक्त आ गया है कि उन्हें जवाब दिया जाए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।