हवाई हमले से निपटने की तैयारी: गौतमबुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर मॉकड्रिल
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर, (07 मई 2025): भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में सुरक्षा तैयारियों को परखने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को व्यापक स्तर पर हवाई हमले से बचाव की मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल में जिले के प्रमुख संस्थान, मेट्रो स्टेशन, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, औद्योगिक इकाइयां और मॉल शामिल रहे।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा संचालित इस मॉक ड्रिल में पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों, सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल स्टाफ और अन्य विभागों ने तालमेल के साथ सक्रिय भागीदारी की। मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जनहानि और संसाधनों की क्षति को रोकते हुए त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया देना रहा।
प्रमुख स्थानों पर हुआ अभ्यास
एनटीपीसी दादरी, गौर सिटी मॉल, एलजी और हेयर जैसी कंपनियों के परिसर, बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, जिला अस्पताल समेत अनेक सार्वजनिक स्थानों पर मॉक अभ्यास किया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एनटीपीसी दादरी में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि संकट की स्थिति में शांतिपूर्वक, समन्वय के साथ, और बिना घबराए कार्रवाई सुनिश्चित करें।

शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों को किया गया जागरूक
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में डीपीएस नोएडा, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, इंडस वैली पब्लिक स्कूल, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल समेत अनेक विद्यालयों में मॉकड्रिल कराई गई। छात्रों को बताया गया कि हवाई हमले के समय किस प्रकार की सावधानियां रखनी चाहिए, कैसे सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहिए और कैसे अफवाहों से बचना चाहिए।
प्रशासन की स्पष्ट अपील– यह केवल अभ्यास है, घबराएं नहीं
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह मॉकड्रिल केवल अभ्यास है, कोई वास्तविक आपदा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का अध्ययन कर उसका पालन करने की अपील की।

उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी
एनटीपीसी दादरी में हुए अभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, डीसीपी शादी मियां खान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, सीआईएसएफ के अधिकारी आर.पी. सिंह, फायरिंग विंग के एस.के. मिश्रा, स्टेट फायर विंग, बीडीडीएस व डॉग स्क्वायड की टीमें, एनटीपीसी के जीएम गुरु प्रसाद सिंह और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जागरूक
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मॉकड्रिल के माध्यम से टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी जनता को सतर्क रहने और सही जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।