बुराड़ी में पांच घंटे से बिजली गुल, गर्मी में बेहाल जनता, सरकार के दावे फेल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03 मई 2025): नई दिल्ली के बुराड़ी इलाके में शनिवार दोपहर 12 बजे से बिजली गुल है, जो शाम 4:30 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी है। भीषण गर्मी और उमस के बीच लोगों का हाल बेहाल है। यह पहली बार नहीं है जब इतनी लंबी बिजली कटौती हुई हो, इससे पहले भी ऐसी समस्याएं आती रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। गर्मी की शुरुआत से पहले सरकार ने दावा किया था कि बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। लेकिन धरातल पर हालात इसके उलट नजर आ रहे हैं। जनता अब सरकार से जवाब मांग रही है कि आखिर बुनियादी सेवाओं का हाल इतना खराब क्यों है।

चुनाव से पहले के वादे के उजागर होती व्यवस्था की हकीकत

बिजली कटौती के इस हालात ने चुनाव से पहले के दावे के सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है। बीजेपी सरकार द्वारा यह कहा गया था कि गर्मी से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। लेकिन बुराड़ी जैसी घनी आबादी वाले इलाके में घंटों बिजली गुल रहना उस दावे को झुठलाता है। सिर्फ बिजली ही नहीं, पानी, सीवर और सड़क जैसी समस्याएं भी लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। गर्मी के मौसम में जब पंखे, कूलर और एसी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब बिजली का न होना गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस स्थिति से जनता में सरकार के प्रति नाराजगी भी बढ़ रही है। लोगों का भरोसा अब वादों से उठता दिख रहा है।

पहले बारिश, अब बिजली बनी परेशानी

बीते दिनों दिल्ली में बारिश के दौरान सीवर और नालियों का पानी सड़कों पर बहता देखा गया था। अब जब मौसम ने गर्मी का रूप लिया है, तो बिजली की आपूर्ति सबसे बड़ी समस्या बन गई है। दिल्ली में लगातार बुनियादी सुविधाओं को लेकर अव्यवस्था देखने को मिल रही है। सरकार द्वारा हर मौसम के अनुसार तैयारियों के दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके उलट होती है। बरसात में जलजमाव और गर्मी में बिजली संकट जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। बुराड़ी की स्थिति राजधानी की बाकी बस्तियों की हकीकत भी उजागर करती है। इन समस्याओं को देखकर सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।

विपक्षी दलों ने किया सरकार पर वार

बिजली कटौती और बुनियादी सुविधाओं की खराब हालत को लेकर आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार पर हमला बोला है। पार्टी नेताओं का कहना है कि बीजेपी सिर्फ कागजों पर काम दिखाने में माहिर है, जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जनता को लगातार परेशान किया जा रहा है और शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार केवल चुनावी प्रचार पर ध्यान दे रही है, जबकि लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। विपक्ष ने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों को झूठे वादों से बहलाना अब बंद होना चाहिए। आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।