सेक्टरों में व्यावसायिक गतिविधियों पर फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (2 मई 2025): ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टरों में तेजी से फैलती व्यावसायिक गतिविधियों पर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए (FARWA) ने तीखी नाराजगी जताते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) वी.एस. लक्ष्मी से मुलाकात कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। फेडरेशन ने इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों पर सख्त जुर्माना लगाया जाए।
व्यावसायिक गतिविधियों से बढ़ रही अव्यवस्था और अपराध
फेडरेशन का कहना है कि प्राधिकरण के नियमानुसार सेक्टरों में किसी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके लगभग हर सेक्टर में पीजी, गेस्ट हाउस, छोटे व्यवसाय, दुकानों और अन्य कमर्शियल गतिविधियों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इन गतिविधियों से न केवल गंदगी और अव्यवस्था फैल रही है, बल्कि आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि देखी जा रही है। फेडरेशन ने यह भी आरोप लगाया कि प्राधिकरण की उदासीनता के कारण अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों के हौसले बुलंद हैं और इससे सेक्टरवासियों की दिनचर्या एवं सुरक्षा प्रभावित हो रही है।
अन्य समस्याओं को लेकर भी दी गई शिकायतें
फेडरेशन ने ज्ञापन के माध्यम से सेक्टरों में व्याप्त अन्य गंभीर समस्याओं की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
जल आपूर्ति व्यवस्था की बदहाली: फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर और महासचिव ऋषिपाल भाटी ने बताया कि जलापूर्ति व्यवस्था बेहद खराब है। पाइपलाइन में आए दिन लीकेज होते हैं जिससे लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है।
खुले नालों को बंद करने की मांग: सेक्टरों के विभिन्न हिस्सों में खुले नाले खतरे का कारण बनते जा रहे हैं। फेडरेशन ने सभी खुले नालों को तत्काल ढकवाने की मांग की है।
अनधिकृत विज्ञापन और पंपलेट पर रोक: दिशा सूचक बोर्डों और दीवारों पर प्राधिकरण की अनुमति के बिना लगाए गए विज्ञापन बोर्ड और पंपलेट शहर की खूबसूरती को बिगाड़ रहे हैं। इन पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
पानी की सप्लाई का समय तय किया जाए: निवासियों की सुविधा के लिए पानी की आपूर्ति का समय निर्धारित कर सार्वजनिक रूप से इसकी सूचना दी जाए।
सफाई व्यवस्था में सुधार: सेक्टरों में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि गंदगी से राहत मिल सके।
पानी के बिल में सालाना 10% वृद्धि का किया विरोध
फेडरेशन ने पानी के बिल में हर वर्ष की जाने वाली 10 प्रतिशत वृद्धि को भी अनुचित ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से इसे वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि सेवा में सुधार किए बिना शुल्क बढ़ाना आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना है। ज्ञापन सौंपने के दौरान फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी जैसे सुरेंद्र शर्मा, भुवनेश गर्ग, सतीश शर्मा और दिनेश सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि इन समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।