नई दिल्ली (01 मई 2025): राजधानी दिल्ली में मई की शुरुआत राहतभरी रहने वाली है। मौसम विभाग ने बुधवार से शनिवार तक के लिए धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। अप्रैल की रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बाद मौसम में यह बदलाव दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
तेज हवाओं संग आ सकती है हल्की बारिश, गिरेगा तापमान
गुरुवार से शुरू हो रही इस मौसमीय गतिविधि के तहत राजधानी में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है। बुधवार को ही दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री कम था। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। दिल्ली में बुधवार से बादल छाने, तेज़ हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव से गर्मी की तीव्रता में कमी आएगी और मौसम कुछ दिनों के लिए सुहावना बना रहेगा। हालांकि धूल भरी हवाएं प्रदूषण स्तर को बढ़ा सकती हैं, जिससे अस्थमा और एलर्जी के मरीजों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वायु गुणवत्ता में गिरावट, प्रदूषण स्तर ‘मॉडरेट’ श्रेणी में
बृहस्पतिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 198 रिकॉर्ड किया गया जो ‘मॉडरेट’ श्रेणी में आता है। तेज हवाओं और धूल के चलते आने वाले दिनों में प्रदूषण स्तर 200 से नीचे या उसके आसपास बना रह सकता है। हालांकि बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। बुधवार को जैसे ही तेज हवाएं चलीं, राजधानी की सड़कों पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। खासतौर पर महिलाएं चेहरे ढंककर बाहर निकलीं ताकि धूल और गर्म हवाओं से बचा जा सके। कई इलाकों में राहगीर तेज हवाओं में आंखों में धूल पड़ने से परेशान दिखे। लोगों ने राहत की सांस ली कि मौसम थोड़ा नरम पड़ रहा है, लेकिन सावधानी की भी जरूरत बताई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।