ग्रेटर नोएडा का SVSP स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस | Greater Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (1 मई 2025): खेल के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) ने शहीद विजय सिंह पथिक (SVSP) स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अत्याधुनिक हाई परफॉर्मेंस सेंटर में तब्दील करने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत कॉम्प्लेक्स को एक वर्ल्ड क्लास ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (COE) के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां राज्यभर की खेल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा।

38 एकड़ में फैला स्पोर्ट्स हब बनेगा टैलेंट नर्सरी

SVSP स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जो पहले से ही क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी, एथलेटिक्स, जिम, रेस्टोरेंट और फुटकर दुकानों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है, को अब नए आयाम दिए जाएंगे। कुल 38 एकड़ क्षेत्र में फैले इस परिसर में खेल विज्ञान केंद्र (Sports Science Centre), एथलीटों के लिए आधुनिक आवासीय सुविधाएं, उच्च प्रशिक्षित कोच और वैज्ञानिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

PPP मॉडल के तहत होगा विकास, 15 वर्षों तक एजेंसी करेगी संचालन

GNIDA इस परियोजना को पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (PPP) मॉडल के तहत लागू करेगा। इसके लिए एक उपयुक्त एजेंसी का चयन आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। चयनित एजेंसी को 15 वर्षों के लिए यह प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा, और उसके प्रदर्शन के आधार पर अवधि को अतिरिक्त 10 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकेगा। एजेंसी न केवल खेल सुविधाएं विकसित करेगी, बल्कि इनका संचालन भी करेगी। साथ ही, उसे कोचिंग, खेल आयोजनों, प्रायोजन, फूड कोर्ट और खुदरा दुकानों से राजस्व अर्जित करने का विशेष अधिकार भी मिलेगा।

खेलो इंडिया एथलीटों को भी मिलेगा लाभ

प्रस्तावित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का एक मुख्य उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देना है। इस केंद्र में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत चयनित एथलीटों को भी सहायता दी जाएगी। साथ ही, वंचित और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले युवा खिलाड़ियों को वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को निखारा जाएगा।GNIDA के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना का लक्ष्य ओलंपिक, एशियन गेम्स और अन्य राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करना है।

बेहतरीन कनेक्टिविटी देगा प्रोजेक्ट को बल

इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सबसे बड़ी ताकत इसकी बेहतरीन लोकेशन है। यह एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के करीब स्थित है। इसके अलावा, आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) यहां से महज 25 मिनट की दूरी पर होगा, जबकि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की दूरी केवल 57 किलोमीटर है। यह सुविधा देश और दुनिया भर से खिलाड़ियों और खेल विशेषज्ञों की पहुंच को आसान बनाएगी।

100-125 करोड़ रुपए की लागत, CSR से भी मिलेगा सहयोग

इस महत्वाकांक्षी योजना पर करीब 100 से 125 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आएगा। इस परियोजना में कॉर्पोरेट कंपनियों और CSR भागीदारों को भी जोड़ा जा सकता है, जिससे अतिरिक्त संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।

प्री-बिड बैठक: 13 मई 2025

तकनीकी बिड खोलने की तारीख: 2 जून 2025

GNIDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न केवल खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।