पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में युवक की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अप्रैल 2025): दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के कापासहेड़ा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में 19 वर्षीय युवक रवि साहनी की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन सड़क पर उतर आए और भारी विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, रवि साहनी और उसके साथी विकास उर्फ मजनू को द्वारका जिले की पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते बाइक समेत पकड़ा था। तलाशी में विकास के पास से एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिला, जबकि बाइक चोरी की पाई गई। दोनों के खिलाफ कापासहेड़ा थाने में आर्म्स एक्ट और चोरी के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें वसंत कुंज नॉर्थ थाने के लॉकअप ले जाया जा रहा था।

रास्ते में वाहन की रफ्तार धीमी होते ही दोनों आरोपियों ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे रवि के सिर में गंभीर चोट आई। उसे तुरंत IGI अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा आरोपी विकास घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का दावा है कि यह पूरी घटना आरोपियों की भागने की कोशिश के दौरान हुई।

हालांकि रवि के परिजनों का आरोप है कि हिरासत में पुलिस ने उनके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हुई है। कुछ चश्मदीदों ने दावा किया है कि पुलिस ने पहले तीन युवकों को पकड़ा था, जिनमें एक नाबालिग था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन रवि और विकास को पीट-पीट कर थाने ले जाया गया। फिलहाल मामला जांच के अधीन है और पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।