ग्रेटर नोएडा, (29 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में महिला मित्र को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मेरठ निवासी एक युवक के साथ विप्रो कंपनी के सामने कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी, जिस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना 27 अप्रैल को हुई थी जब पीड़ित युवक का कुछ युवकों से महिला मित्र को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर सूरजपुर थाने में अंशुल यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान अंशुल यादव (22 वर्ष), निवासी हजरतपुर वाजिदपुर, सुमित यादव (24 वर्ष), निवासी सेक्टर-48, थाना सेक्टर-49 नोएडा, और प्रिंस यादव (22 वर्ष), निवासी बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त काली रंग की फॉर्च्यूनर कार (यूपी 16 डीएन 8887) भी बरामद की है।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्षों के बीच विवाद की जड़ एक महिला मित्र थी। वर्तमान में पुलिस द्वारा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।