‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी’ पुस्तक का भव्य विमोचन: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और IAS अमिताभ कांत ने किया विमोचन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (29 अप्रैल 2025): दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एक प्रेरणादायक पुस्तक ‘SCALING MOUNT UPSC: Inspiring Stories of Young IAS Officers’ का भव्य विमोचन समारोह आयोजित हुआ। इस खास मौके पर पुस्तक का लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान के कर-कमलों से हुआ। इस पुस्तक को लिखा है वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सज्जन यादव ने, जो वर्तमान में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

‘SCALING MOUNT UPSC’ में सात ऐसे युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियों को संकलित किया गया है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों, सामाजिक चुनौतियों और सीमित संसाधनों के बावजूद भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता हासिल की। ये कहानियाँ न सिर्फ प्रेरणादायक हैं बल्कि यह दर्शाती हैं कि मजबूत इच्छाशक्ति और समर्पण के बल पर कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है।

पुस्तक में सिक्किम की दृष्टिबाधित अंजलि शर्मा, तिरुवनंतपुरम् की पूर्व क्लर्क मिन्नू पी.एम., बिहार के समस्तीपुर के ग्रामीण छात्र सत्यम गांधी, सर्वेंट क्वार्टर से आईएएस बने भरत सिंह, दक्षिण कश्मीर के ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए वसीम अहमद भट्ट, बिजनौर की श्रुति शर्मा और अमेरिका से लौटकर आईएएस बने लवीश की संघर्षों से भरी प्रेरक यात्राओं को बेहद प्रभावशाली अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “सज्जन यादव जी ने बेहद सरल भाषा में प्रतियोगी छात्रों की मानसिक दशा और जज़्बे को इस पुस्तक में चित्रित किया है। यह पुस्तक समाज के लिए प्रेरणा बनेगी और युवाओं को न केवल यूपीएससी बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों से जूझने की प्रेरणा देगी।”

समारोह में मौजूद भारत सरकार के जी20 शेरपा और पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ कांत ने भी पुस्तक की सराहना करते हुए कहा, “यह पुस्तक न केवल सिविल सेवा उम्मीदवारों को दिशा दिखाएगी बल्कि कार्यरत पब्लिक सर्वेंट्स के लिए भी आत्ममंथन और सेवा के भाव को पुनर्परिभाषित करने का अवसर प्रदान करेगी।”

पुस्तक में शामिल सबसे प्रेरणादायक कहानी दृष्टिबाधित अंजलि शर्मा की है, जिन्होंने अपनी आँखों की रोशनी खोने के बावजूद हार नहीं मानी और ब्रेल लिपि के माध्यम से स्वयं यूट्यूब से तैयारी कर यूपीएससी में सफलता प्राप्त की। वहीं, बिहार के सत्यम गांधी ने आईआईटी-जेई और एनडीए की असफलताओं के बाद भी संघर्ष जारी रखा और कोविड, आर्थिक तंगी व मानसिक दबाव के बावजूद सफलता हासिल की।

कश्मीर के अनंतनाग के मधुमक्खी पालन करने वाले किसान के बेटे वसीम अहमद भट्ट ने शाह फैजल और अतहर आमिर को अपना आदर्श मानते हुए 2022 में यूपीएससी में सातवीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया।

पुस्तक की किस्सागोई शैली इसे अन्य प्रेरणात्मक पुस्तकों से अलग बनाती है। इसमें कोई प्रवचन नहीं बल्कि ज़मीनी सच्चाइयों और हिम्मत की दास्तान है, जिससे हर सामान्य पाठक जुड़ सकता है। इसमें दी गई रणनीतियाँ, मानसिकता और तैयारी के तरीके सिविल सेवा की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेंगे।

लेखक सज्जन यादव 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे ‘India’s Vaccine Growth Story: From Cowpox to Vaccine Maitri’ जैसी राष्ट्रीय बेस्टसेलर पुस्तक के लेखक भी हैं, जिसका कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन से डॉक्टरेट, अमेरिका के मिनेसोटा विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है।

तीस वर्षों के प्रशासनिक अनुभव के साथ सज्जन यादव को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार और जनगणना कार्यों में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रपति पदक जैसे अनेक सम्मानों से भी नवाज़ा जा चुका है।

SCALING MOUNT UPSC न केवल एक पुस्तक है बल्कि यह एक दस्तावेज़ है जो भारतीय युवाओं के सपनों, उनके संघर्ष और अंततः सफलता की गाथा को समर्पित है। यह पुस्तक हर उस व्यक्ति को पढ़नी चाहिए जो अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।