ग्रेटर नोएडा में 27 मई से इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप का आगाज़
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (28 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा एक बार फिर एक ऐतिहासिक खेल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। आगामी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) 27 मई से शहर के प्रतिष्ठित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जब छह महाद्वीपों की दिग्गज टीमें मैदान पर उतरेंगी और रोमांचक मुकाबले पेश करेंगी। इस बहुप्रतीक्षित चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिससे दुनिया भर के दर्शक अपने घरों से इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद उठा सकेंगे।
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के संस्थापक प्रदीप सांगवान, निदेशक और सह-संस्थापक राहुल हुड्डा, मनीष भट्ट तथा 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी ने इस कार्यक्रम की जानकारी साझा की। टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदीप सांगवान ने कहा, “इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि क्रिकेट की उस अद्भुत शक्ति का उत्सव है जो पूरी दुनिया को जोड़ सकती है। सोनी नेटवर्क के माध्यम से हम इस आयोजन को लाखों प्रशंसकों तक पहुंचाने में सफल होंगे।”
वहीं, निदेशक राहुल हुड्डा ने भी इस आयोजन की भव्यता पर जोर देते हुए कहा, “यह चैंपियनशिप क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। ग्रेटर नोएडा का इसे होस्ट करना हमारे लिए गर्व की बात है। विश्व स्तरीय दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी और वैश्विक प्रसारण इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाएंगे।”
इस टूर्नामेंट में छह महाद्वीपों की छह टीमें भाग लेंगी और कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। मैचों के दौरान भरपूर एक्शन और रोमांच देखने को मिलेगा। इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप का समुचित प्रबंधन 100 स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, जो इसे सफल बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रहा है।
27 मई से शुरू हो रही इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के साथ, ग्रेटर नोएडा खेल की दुनिया के नक्शे पर एक बार फिर चमकेगा और क्रिकेट प्रेमियों को दिग्गज खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का गवाह बनने का मौका मिलेगा। इतिहास रचने के इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए!
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।