नोएडा (27 अप्रैल, 2025): गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम यूनिट ने साइबर अपराध से बचाव के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े 8 जरूरी सुझाव दिए गए हैं।
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे अकाउंट्स के मजबूत पासवर्ड बनाएं और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर चालू करें। साथ ही, अनजान ईमेल और लिंक पर क्लिक करने से बचें ताकि हैकिंग से बचा जा सके।
व्यक्तिगत जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतने, डिवाइस और सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करने और केवल सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है। ऑनलाइन लेनदेन के दौरान OTP साझा न करने और कार्ड की जानकारी फोन में सेव न करने पर भी खास जोर दिया गया है।
अगर किसी को साइबर अपराध की जानकारी मिलती है तो तुरंत 1930 नंबर पर या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने को कहा गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।