पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ग्रेटर नोएडा में निकला कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 अप्रैल 2025): जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले ने पूरे भारत को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। देशभर में इस हमले के खिलाफ रोष प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी-3 के निवासियों ने 26 अप्रैल को आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकाला और शहीद भारतीयों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सेक्टर पी-3 के मंदिर परिसर में हुआ एकजुटता का प्रदर्शन
सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अधिवक्ता आदित्य भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 6:00 बजे सेक्टर के सभी रेजिडेंट्स मंदिर परिसर पर एकत्रित हुए। यहां से ध्वजारोहण स्थल तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारों से माहौल को गूंजा दिया।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। रेजिडेंट्स ने कहा कि धर्म के नाम पर की जा रही हिंसा को अब और सहन नहीं किया जाएगा। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के समूल नाश का आह्वान किया।
महिला शक्ति और सभी रेजिडेंट्स ने दिखाया साहस
इस आयोजन में सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए, महिला शक्ति और सेक्टर के सभी निवासी मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।