नई दिल्ली (26 अप्रैल 2025): दिल्ली में एक सनसनीखेज और दुस्साहसी वारदात सामने आई है, जिसने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है। भलस्वा लैंडफिल क्षेत्र में एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रवीण पर वाहन चालक ने हमला कर दिया और उन्हें कार के बोनट पर लेकर करीब 7 किलोमीटर तक घसीटता चला गया। यह चौंकाने वाली घटना 22 अप्रैल की सुबह 6.28 बजे घटी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्रवीण और एएसआई नवीन उस दिन सुबह भलस्वा लैंडफिल के पास जीटीके बाईपास पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक सफेद रंग की संदिग्ध कार को रोका, जिसे लेकर उन्हें शक था कि उसमें अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने चालक को बाहर निकलने को कहा, उसने अचानक भागने की कोशिश की। स्थिति को भांपकर हेड कांस्टेबल प्रवीण कार के आगे खड़े हो गए, ताकि वाहन को रोका जा सके, लेकिन आरोपी ने बेशर्मी और दुस्साहस का परिचय देते हुए गाड़ी को सीधे कांस्टेबल की ओर बढ़ा दी।
कार की चपेट में आने से प्रवीण कार के बोनट पर गिर पड़े, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके विपरीत, वह आजादपुर की ओर तेज़ी से भागा और कांस्टेबल को करीब 7 किलोमीटर तक बोनट पर लटकाए रखा। इस खतरनाक सफर के दौरान कांस्टेबल प्रवीण ने हिम्मत नहीं हारी और आजादपुर मंडी के पास जब कार की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, तो उन्होंने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उनके हाथ की उंगलियों और बाएं टखने में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रवीण ने घायल अवस्था में ही राहगीर से फोन लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। उनकी शिकायत के आधार पर भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर्मवीर के रूप में की, जो वारदात के तुरंत बाद दिल्ली से फरार हो गया था। उसने दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एक ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस ने तुरंत एक टीम को कोलकाता रवाना किया और स्थानीय पुलिस की मदद से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कर्मवीर को वहां से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि वह किस मकसद से दिल्ली में था और किस कारण उसने इतनी खतरनाक हरकत को अंजाम दिया। इस घटना ने राजधानी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान मिलने वाले खतरों को उजागर कर दिया है और अब सवाल उठने लगे हैं कि कानून के रखवालों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता बरती जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।