शारदा केयर हेल्थ सिटी में गामा कैमरा और पीईटी इमेजिंग पर कार्यशाला आयोजित, ओरल कैंसर जांच में मिलेगा नया आयाम
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (25 अप्रैल 2025): शारदा विश्वविद्यालय के नॉलेज पार्क स्थित शारदा केयर हेल्थ सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ओरल कैंसर की उन्नत जांच विधियों पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य फोकस गामा कैमरा और पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) इमेजिंग तकनीकों के चिकित्सीय और नैदानिक (डायग्नोस्टिक) उपयोग पर रहा, जो दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कैंसर की सटीक पहचान और इलाज की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
यह कार्यशाला स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज (SDS) के ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग (OMR) और शारदा मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SMS&R) के न्यूक्लियर मेडिसिन एवं मॉलिक्यूलर पीईटी इमेजिंग विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई। इसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 50 से अधिक अनुभवी डेंटल प्रोफेशनल्स ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन ज्ञान-साझा करने और अंतरविभागीय सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला मंच बन गया।
कार्यशाला में वरिष्ठ न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विजय गुप्ता, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के प्रमुख एवं मेडिसिन प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार डैश, और न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की आरएसओ श्रीमती समीक्षा ठाकुर ने PET स्कैन और गामा कैमरा तकनीकों की भूमिका, लाभ और उनकी प्रभावशीलता पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिए। इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. हेमंत सहानी (हेड, ओएमआर) ने किया, जबकि डॉ. एम. सिद्धार्थ (डीन, एसडीएस) और डॉ. निरूपमा गुप्ता (डीन, एसएमएस एंड आर) ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यशाला का उद्देश्य दंत चिकित्सकों को अत्याधुनिक रेडियोलॉजिकल तकनीकों से अवगत कराना था, जिससे ओरल कैंसर की सटीक पहचान और शीघ्र उपचार संभव हो सके। इस तरह के आयोजनों से चिकित्सा जगत में उन्नत तकनीकों को अपनाने और विभिन्न विभागों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।