UP Board Result 2025: हाईस्कूल में यश प्रताप और इंटर में महक जायसवाल टॉपर

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, (25 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे रिकॉर्ड 43 दिनों में घोषित कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस वर्ष परीक्षा परिणाम समय से पहले घोषित कर पारदर्शिता और दक्षता की मिसाल पेश की गई है।

हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह और इंटर में महक जायसवाल ने किया टॉप

हाईस्कूल परीक्षा में जालौन के उमरी स्थित स्व. रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई का पूरा की छात्रा महक जायसवाल ने 97.20% अंकों के साथ टॉप किया।

परीक्षा परिणामों में बालिकाओं ने फिर मारी बाज़ी

इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में जहां कुल 90.11% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87% रहा, जो बालकों (86.66%) से 7.21% अधिक है। इंटरमीडिएट में कुल 81.15% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत 86.37% और बालकों का 76.60% रहा, इस प्रकार बालिकाओं ने 9.77% की बढ़त हासिल की।

परीक्षा आयोजन और मूल्यांकन में प्रशासनिक दक्षता

इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं। 8140 परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ 13 कार्यदिवसों में परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ। हाईस्कूल में 92,594 और इंटरमीडिएट में 56,066 परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में भाग लिया।

बंदी परीक्षार्थियों का भी शानदार प्रदर्शन

वर्ष 2025 में यूपी बोर्ड के अंतर्गत जेलों में निरुद्ध बंदी परीक्षार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाईस्कूल परीक्षा में 94 बंदियों ने भाग लिया, जिनमें से 91 उत्तीर्ण हुए, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.81% रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा में 105 बंदियों ने परीक्षा दी, जिसमें 91 सफल हुए और परिणाम 86.67% रहा।

मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों से परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय बनाया गया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।