ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में परियोजनाओं की निगरानी के लिए सॉफ्टवेयर सिस्टम होगा लागू

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब अपनी विकास परियोजनाओं की निगरानी और प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। इस दिशा में गुरुवार को प्राधिकरण मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने की। बैठक में निटकॉन (NITCON) कंपनी द्वारा एक अत्याधुनिक परियोजना प्रबंधन सॉफ्टवेयर का प्रस्तुतीकरण किया गया, जो प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की प्रभावी और पारदर्शी निगरानी सुनिश्चित करेगा।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से प्राधिकरण को यह स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी कि कौन-कौन से कार्य तय समय-सीमा में पूरे नहीं हो पाए हैं, जिससे समय रहते संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जा सकेगी। साथ ही, इससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी कार्य निष्पादन निविदा की शर्तों के अनुसार हो रहे हैं या नहीं। यह प्लेटफॉर्म प्रगति की तस्वीरों के साथ वास्तविक समय में अपडेट प्रदान करेगा, जिससे अधिकारियों को कार्यस्थल की स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी मिल सकेगी।

सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि यह न केवल वर्तमान परियोजनाओं की निगरानी करेगा, बल्कि लंबित फाइलों और विलंबित कार्यों की सूची भी सामने लाएगा। इससे कार्यों की गति में सुधार आने के साथ-साथ पारदर्शिता और जवाबदेही का स्तर भी बढ़ेगा।

इस बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार पीपी सिंह, केपीएमजी कंसल्टेंसी कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस तकनीकी पहल को विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उम्मीद जताई जा रही है कि सॉफ्टवेयर के लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं का कार्य निष्पादन पहले से अधिक तेज और प्रभावशाली तरीके से हो सकेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।