मधुबनी की धरती से मोदी का सख्त संदेश: “आतंकियों को मिलेगी उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा” | Pahalgam Attack
टेन न्यूज नेटवर्क
मधुबनी (24 अप्रैल 2025): 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष देशवासियों की नृशंस हत्या से कोटि-कोटि भारतीयों के दिलों में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस घटना ने न सिर्फ मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि भारत की आस्था पर भी सीधा प्रहार किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से इस आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति और आस्था पर किया गया दुस्साहस है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि इस जघन्य हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और उनकी मदद करने वालों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं, भारत हर एक आतंकी और उनके सरपरस्तों को ढूंढेगा, पहचानेगा और सजा देगा। हम उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। भारत की आत्मा को आतंक से तोड़ा नहीं जा सकता, आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी। पीड़ितों में कोई बंगाली था, कोई कन्नड़, कोई मराठी, कोई ओड़िया, कोई गुजराती और कोई बिहार का लाल। उन्होंने कहा कि “आज कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि जिन परिवारों के सदस्य घायल हुए हैं, उनके इलाज के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। देश इन शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है और उनके दुख को अपना दुख मान रहा है।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को यह भी भरोसा दिलाया कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस संकट की घड़ी में भारत के साथ एकजुटता दिखाई।
यह भाषण न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि देश अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।