AAP उम्मीदवार उतारती तो भी हार जाती मेयर चुनाव: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत | Delhi MCD
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 अप्रैल 2025): दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी द्वारा इस बार मेयर पद के लिए कोई उम्मीदवार न उतारने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज का यह बयान हास्यास्पद है और अगर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा भी किया होता, तो भी भाजपा की जीत तय थी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास बहुमत का स्पष्ट आंकड़ा है और 10 विधायक पहले ही भाजपा से जुड़ चुके हैं, जिससे मेयर पद के लिए जरूरी संख्या भाजपा के पक्ष में हो गई है।
कमलजीत सहरावत ने सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है, जिससे लोगों का विश्वास लगातार कमजोर होता गया। भाजपा सांसद ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को चुनौती स्वीकार करते हुए मैदान में उतरना चाहिए था, लेकिन भाजपा की स्पष्ट बहुमत की स्थिति ने उन्हें पहले ही पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने सौरभ भारद्वाज के बयानों को सस्ती राजनीति बताते हुए कहा कि इससे उनकी पार्टी की कमजोरी ही सामने आई है।
अपने बयान के अंत में सहरावत ने दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाया कि अब जब भाजपा की सरकार बन गई है, तो निगम, दिल्ली सरकार और सभी जनप्रतिनिधि मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि अब दिल्ली को एक स्थिर और विकासपरक नेतृत्व मिलेगा, जो नगर निगम से लेकर विधानसभा तक सभी स्तरों पर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि यह नई शुरुआत दिल्ली के लिए बेहतर प्रशासन और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।