दिल्ली में बढ़ती गर्मी पर सरकार अलर्ट!, सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई में बैठक
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21 अप्रैल 2025): दिल्ली में अप्रैल से ही गर्मी ने तीव्र रूप ले लिया है और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक इस बार की गर्मी पिछले वर्षों से कहीं अधिक घातक हो सकती है। ऐसे में दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है और हीट एक्शन प्लान को प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार, 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी और मंत्री शामिल होंगे।
स्वास्थ्य सेवाओं को गर्मी से निपटने के लिए किया जाएगा तैयार
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जा सकते हैं कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और गर्मी से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाए जाएं। ICU बेड्स की उपलब्धता बढ़ाने, आवश्यक दवाइयों के स्टॉक की समीक्षा करने और अस्पतालों में ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ज़ोर रहेगा। हीट वेव की स्थिति में तेज़ी से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम पर भी चर्चा हो सकती है।
स्कूलों के संचालन में हो सकते हैं बड़े बदलाव
गर्मी की तीव्रता को देखते हुए शिक्षा विभाग स्कूलों में पेयजल कूलर और वॉटर बॉटल स्टेशन की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। साथ ही यदि तापमान में और बढ़ोतरी होती है तो स्कूलों के संचालन समय में बदलाव या अस्थायी तौर पर छुट्टियां घोषित करने पर भी फैसला लिया जा सकता है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार इन निर्णयों पर गंभीरता से विचार कर रही है।
मजदूरों और श्रमिकों के लिए भी राहत योजना तैयार
दिल्ली सरकार का श्रम विभाग निर्माण स्थलों और खुले स्थानों पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। इसमें दोपहर के समय काम रोकने, छायादार विश्राम स्थलों की व्यवस्था करने और शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे उपाय शामिल होंगे। सरकार चाहती है कि सबसे ज्यादा प्रभावित वर्गों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके।
हीट एक्शन प्लान से गर्मी के खतरे को कम करने की तैयारी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार का मानना है कि समय रहते सख्त और योजनाबद्ध कदम उठाकर गर्मी से जुड़ी आपदाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। सोमवार की बैठक में हीट एक्शन प्लान को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। यदि योजना कारगर तरीके से लागू हुई तो दिल्ली के नागरिकों को इस खतरनाक गर्मी से राहत मिल सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।