Delhi MCD Election 2025: नामांकन का आज आखिरी दिन, समझें क्या है आंकड़ों का गणित?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अप्रैल 2025): दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनावी हलचल तेज हो गई है। सोमवार, 21 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। मेयर चुनाव 25 अप्रैल को प्रस्तावित है, ऐसे में आज आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिविक सेंटर स्थित नगर निगम सचिव कार्यालय में चलेगी।

पिछले तीन वर्षों से एमसीडी में आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है। पहले वर्ष शैली ओबेरॉय को मेयर और अली मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर बनाया गया था। दूसरे साल भी यही जोड़ी इन पदों पर काबिज रही। तीसरे साल आरक्षित सीट की वजह से महेश कुमार खींची को मेयर बनाया गया, जो कि आप से ही हैं। हालांकि, इस बार का चुनाव आप के लिए खासा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

दरअसल, हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पार्टी की सरकार दिल्ली से बाहर हो गई। इसके साथ ही एमसीडी में भी बीजेपी के पार्षदों की संख्या अब आप से अधिक हो गई है। यह स्थिति मेयर चुनाव में आप के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

वहीं दूसरी तरफ, पिछले तीन सालों से एमसीडी में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी इस बार पूरी तरह से चुनावी मोर्चे पर मजबूत नजर आ रही है। इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं एक, एमसीडी में बीजेपी के पार्षदों की संख्या अधिक है, और दूसरा, मेयर चुनाव में पार्षदों के साथ-साथ विधायक और सांसद भी मतदान करते हैं। दिल्ली में इस समय बीजेपी के विधायकों और सांसदों की संख्या आप से कहीं अधिक है, जो उसे बढ़त दिला सकती है।

अगर एमसीडी में मौजूदा नंबरों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी के पास 113 पार्षद हैं, जबकि बीजेपी के पास 117 पार्षद हैं। कांग्रेस के पास 8 पार्षद हैं, जो किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा, वोटिंग में भाग लेने वाले विधायकों और सांसदों की बात करें तो AAP के पास 3 विधायक और 3 सांसद हैं, जबकि BJP के पास 11 विधायक और 7 सांसद मौजूद हैं।

इन आंकड़ों को देखते हुए मेयर की कुर्सी पर किसका कब्जा होगा, यह तय करना अभी मुश्किल है, लेकिन बीजेपी की स्थिति थोड़ी मजबूत दिखाई दे रही है। ऐसे में 25 अप्रैल को होने वाला यह चुनाव दिल्ली की राजनीति के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। सभी की निगाहें अब सिविक सेंटर पर टिकी हैं, जहां से राजधानी के नगर निगम की अगली सत्ता तय होगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।