मनोज तिवारी की अध्यक्षता में Disha Committee की बैठक, विकास कार्यों में तेजी के निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (17 अप्रैल 2025): केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं को तेज़ गति देने के उद्देश्य से सेंट्रल दिल्ली में Disha Committee की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी ने की, जिसमें समिति के को-चेयरमैन प्रवीण खंडेलवाल और सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी, जो समिति के सचिव भी हैं, उपस्थित रहे।
बैठक में केंद्र की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। मनोज तिवारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं में विलंब हो रहा है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि क्षेत्रीय जनता को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों में ज़मीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
को-चेयरमैन प्रवीण खंडेलवाल ने भी बैठक में जोर देकर कहा कि समिति का प्रमुख उद्देश्य यह है कि व्यापारी वर्ग, नागरिक और अन्य हितधारक केंद्र की योजनाओं से अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सभी वर्गों की भागीदारी और सुविधा सुनिश्चित की जाए।
बैठक में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, बुनियादी ढांचे के विकास और डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे जनता से नियमित फीडबैक लें और योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह बैठक न केवल विकास कार्यों की समीक्षा का माध्यम बनी, बल्कि आने वाले समय में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा भी तय की गई।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।