नई दिल्ली (17 अप्रैल 2025): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट के दौरे के दौरान एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 4 से 5 सालों में दिल्ली से कूड़े के पहाड़ गायब हो जाएंगे। मंत्री ने कहा, “जैसे डायनासोर अब नजर नहीं आते, वैसे ही ये कचरे के पहाड़ भी खत्म हो जाएंगे।” सरकार इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रही है। सिरसा ने बताया कि गाजीपुर, भलस्वा और ओखला की लैंडफिल साइटों पर कुल 70 लाख मीट्रिक टन कचरा जमा है। इनमें से अब तक 14-15 लाख मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बायोमाइनिंग की प्रक्रिया तेज की गई है ताकि जल्द से जल्द इन पहाड़ों को समतल किया जा सके।
नई एजेंसियां होंगी हायर, डबल होगी स्पीड
उन्होंने MCD अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि काम की मौजूदा रफ्तार नाकाफी है और इसे दोगुना करना होगा। उन्होंने कहा कि नई एजेंसियां हायर की जाएंगी और एक डैशबोर्ड के ज़रिए पूरे काम की निगरानी सीधे दिल्ली सरकार के कार्यालय से की जाएगी। रोज़ाना रिपोर्ट ली जाएगी।पर्यावरण मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर एजेंसियों ने तय समय पर काम पूरा नहीं किया, तो उन प पर्यावरण विभाग की ओर से सेस और पेनल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि यह मुद्दा दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़ा है।
प्रतिदिन 8,000 टन कचरा हटाने का लक्ष्य
मंत्री सिरसा ने जानकारी दी कि आगामी छह महीनों में प्रतिदिन 7,000 से 8,000 मीट्रिक टन कचरे के निपटान का लक्ष्य है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया तेज की गई है और नए ठेकेदारों को इस लक्ष्य को पाने की सख्त जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि दिल्ली को साफ हवा, साफ पानी और एक स्वच्छ वातावरण मिले। कूड़े के पहाड़ इस लक्ष्य के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा हैं, जिन्हें हटाने की जिम्मेदारी अब सरकार ने पूरी तरह अपने हाथ में ले ली है।
AAP नेताओं पर CBI रेड पर भी बोले सिरसा
गाजीपुर साइट पर मीडिया से बात करते हुए सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उनके खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी रहेगी। “हर करप्ट आदमी के घर रेड पड़ेगी, उससे हिसाब लिया जाएगा,” उन्होंने कहा। मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब में कथित घोटालों पर भी बात की और चेतावनी दी, “जो पंजाब में लूट रहे हैं, वो सावधान हो जाएं। आज जो दिल्ली में हो रहा है, वही हश्र उनका भी होगा।” उन्होंने केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गाजीपुर में बायोमाइनिंग की रफ्तार तेज
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर बायोमाइनिंग कार्य को लेकर सिरसा ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि निर्धारित समय में टारगेट पूरा किया जाएगा। बायोमाइनिंग से निकले कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण और अन्य कार्यों में होगा। मंत्री के बयान से साफ है कि आने वाले वर्षों में दिल्लीवासियों को कूड़े के पहाड़ों से राहत मिल सकती है। यदि सरकार की योजना तय समय में पूरी हुई तो न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि प्रदूषण में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।