ग्रेटर नोएडा (17 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित दनकौर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई। चपरगढ़ गांव के पास एक निर्माणाधीन बिल्डर साइट के सामने एक पेड़ पर 21 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के चंपारण थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना के रूप में हुई है।
छह महीने से कर रहा था चाय की दुकानदारी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुन्ना पिछले छह महीनों से उक्त साइट के सामने पेड़ के नीचे एक अस्थायी चाय की दुकान चला रहा था। वह वहां काम करने वाले मजदूरों व स्थानीय राहगीरों को चाय और हल्का-फुल्का नाश्ता बेचकर अपनी आजीविका चला रहा था। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे राहगीरों ने पेड़ पर एक युवक को फांसी के फंदे से लटका देखा। यह वही स्थान था जहां आमतौर पर मुन्ना की दुकान लगी रहती थी। यह मंजर देखकर लोग दहशत में आ गए और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दनकौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामले को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।
पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ अन्य संभावनाओं को भी खंगाल रही है। मुन्ना की कॉल डिटेल्स और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है, ताकि यह जाना जा सके कि उसकी किसी से आखिरी बातचीत हुई थी या किसी विवाद में वह उलझा था। इसके अलावा, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।परिजनों की ओर से नहीं मिली कोई शिकायत अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुन्ना की मौत से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह शांत स्वभाव का, मेहनती युवक था और किसी से कोई विवाद नहीं करता था। उसकी अचानक हुई इस रहस्यमयी मौत से लोग हैरान हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।