मलकपुर के 47 किसानों को मिला 6 फीसदी आबादी भूखंड | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (17 अप्रैल 2025): लंबे समय से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे मलकपुर गांव के 47 किसानों को आखिरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से 6 फीसदी आबादी भूखंड मिल गया है। बुधवार, 16 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित कार्यक्रम में Dadri MLA Tejpal Nagar, एसीईओ सुनील कुमार सिंह और भूलेख विभाग के ओएसडी गिरीश कुमार झा की मौजूदगी में भूखंडों का ड्रा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर ड्रॉ प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

दरअसल, मलकपुर के किसानों की भूमि का अधिग्रहण कई वर्ष पूर्व कर लिया गया था, लेकिन उन्हें नियमानुसार मिलने वाले छह फीसदी आबादी भूखंड का आवंटन अब तक लंबित था। किसानों ने इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से गुहार लगाई थी। सीईओ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप अब किसानों को उनका वाजिब हक मिल गया है।

ओएसडी गिरीश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मलकपुर के कुल 47 किसानों को छह फीसदी के तहत आबादी भूखंड दिए जाने थे। इनमें से समान आकार के 13 भूखंडों का आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। वहीं, 8 भूखंडों से जुड़े किसानों के बीच आपसी सहमति बन जाने के कारण उन्हें भी सीधे भूखंड आवंटित कर दिए गए। इस तरह कुल 21 भूखंड आपसी सहमति से बांटे गए। शेष 26 भूखंडों के आकार भिन्न होने के कारण उनका सीधा आवंटन किया गया।

इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शी प्रक्रिया की प्रशंसा की और किसानों को उनका हक दिलाने में हुई तत्परता की सराहना की। भूखंड प्राप्त करने वाले किसानों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए प्राधिकरण का आभार जताया।

प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी किसानों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे, जिसके बाद लीज डीड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, सीईओ एनजी रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि मलकपुर की तरह अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी शीघ्र आबादी भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

इस दौरान नियोजन के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस पूरी प्रक्रिया ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पारदर्शिता और किसानों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाया है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।