सीएम रेखा गुप्ता से मिले अक्षय कुमार, “केसरी चैप्टर- 2” को टैक्स फ्री होने की अटकलें तेज
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (16 अप्रैल 2025): बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज़ से पहले मंगलवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक सिनेमाघर में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार, आर. माधवन, फिल्म के निर्देशक-निर्माता सहित कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। साथ ही राजनीतिक गलियारों से भी बड़ी उपस्थिति देखने को मिली, जिनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सांसद बांसुरी स्वराज शामिल थे।
स्क्रीनिंग के बाद दिल्ली सचिवालय का दौरा
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के तुरंत बाद अक्षय कुमार ने दिल्ली सचिवालय का दौरा किया और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। जैसे ही अक्षय कुमार के सचिवालय आने की खबर फैली, वहां मौजूद कर्मचारी अपने काम छोड़कर मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए जुट गए। थोड़ी ही देर में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ अक्षय जब बाहर निकले, तो सुरक्षा कारणों से उन्हें पास से देखने की इजाज़त नहीं दी गई, लेकिन लोगों का उत्साह देखने लायक था।
क्या दिल्ली में टैक्स फ्री होगी फिल्म?
जब मीडिया ने अक्षय कुमार से पूछा कि क्या ‘केसरी चैप्टर 2’ को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जाएगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “यह सवाल आप मुख्यमंत्री से पूछिए।” इस बयान से अटकलें तेज़ हो गई हैं कि संभवतः फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री किया जा सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का देशभक्ति से भरा बयान
फिल्म के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पूरी फिल्म तो नहीं देखी, लेकिन जो भी हिस्सा देखा, उसने उन्हें झकझोर दिया। उन्होंने कहा, “अपने देश के लिए मरने का मौका हमें नहीं मिलेगा, लेकिन जीने का तो है। हमें आज़ाद भारत में जन्म मिला है, इसलिए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने राष्ट्र के लिए जिएं।”

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि आज़ादी की लड़ाई में असंख्य गुमनाम नायकों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जिनके नाम इतिहास में दर्ज तक नहीं हो सके। ऐसे में आज की पीढ़ी का दायित्व है कि वह अपने देश और उसकी विरासत के लिए कुछ करे।‘केसरी चैप्टर 2’ 16 अप्रैल को देशभर में रिलीज हो रही है। यह फिल्म भारत के वीरों और उनके बलिदान की गाथा को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाती है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग और मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद अब दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री होकर ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
अक्षय कुमार की सचिवालय यात्रा और मुख्यमंत्री से मुलाकात ने फिल्म को राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय बना दिया है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या दिल्ली सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर लोगों को प्रेरणादायक सिनेमा देखने का अवसर देगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।