ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (14 अप्रैल 2025): सीआरटी टीम व थाना बादलपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान गिरोह के सरगना इनामुलहक समेत तीन तस्करों शहनवाज और नोमान को अम्बुजा कंपनी के पास से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा ₹25,000 का इनाम देकर सम्मानित किया गया।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना इनामुलहक है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने संगठित अपराध में दोबारा सक्रिय होकर एक गैंग तैयार किया और माल ढोने वाले कंटेनरों की मदद से अवैध गांजा छुपाकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने लगा।

इनामुलहक ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और बिहार बॉर्डर से मंगवाया जाता है। कंटेनर वाहनों में एक विशेष लोहे का बॉक्स बनवाया गया है, जिसमें गांजा छिपाकर ले जाया जाता है ताकि पकड़ में न आए। तस्करी के लिए तैयार किया गया गांजा उच्च गुणवत्ता वाला होता है, जिसे महीनों तक सुखाकर, दबाकर और विशेष रासायनिक प्रक्रिया से चप्पड़ों के रूप में तैयार किया जाता है। इससे उसकी मादकता कई गुना बढ़ जाती है, जिससे बाजार में इसकी भारी मांग रहती है।

आरोपी इनामुलहक ने बताया कि यह विशेष गांजा करीब ₹25,000 से ₹30,000 प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है। बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग ₹40 लाख आंकी गई है। उसने यह भी कबूल किया कि वह दादरी के सलमान नामक व्यक्ति को यह माल सप्लाई करता है।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनामुलहक पहले ट्रेन के जरिए तस्करी करता था, लेकिन सीमित मात्रा की वजह से अब कंटेनर का इस्तेमाल करता है ताकि ज्यादा माल एक साथ भेजा जा सके और मुनाफा बढ़ाया जा सके। यह काम वह पिछले पांच वर्षों से कर रहा है और पूर्व में महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भी मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। नागपुर पुलिस से संपर्क कर इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस बड़े खुलासे ने क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को लेकर पुलिस की सतर्कता और अभियान को नई दिशा दी है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और संपर्कों की तलाश में जुटी हुई है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।