लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू, डिप्टी सीएम मौके पर पहुंचे
टेन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ (14 अप्रैल 2025): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात एक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी मंजिल धुएं और लपटों से भर गई, जिससे मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियों और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दमकलकर्मियों ने ICU में भर्ती सभी 40 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि अस्पताल में भर्ती 200 से अधिक मरीजों को तुरंत केजीएमयू, सिविल और बलरामपुर अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अस्पताल को पूरी तरह खाली करा लिया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जिलाधिकारी विशाक जी अय्यर, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर और संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से फोन पर पूरे मामले की जानकारी ली और तत्काल राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विशाक जी अय्यर ने बताया कि समय पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को सक्रिय किया गया। आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है।वहीं, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है और इस बात की तसल्ली है कि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
सरकारी स्तर पर मामले की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके। फिलहाल राहत की बात यह है कि सभी मरीज सुरक्षित हैं और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।