दिल्ली सरकार इन लोगों के घर पहुंचाएगी आयुष्मान कार्ड, नहीं करना होगा अप्लाई

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12 अप्रैल 2025): दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का औपचारिक शुभारंभ हो चुका है और इसके पहले चरण में राजधानी के अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारियों को सीधे तौर पर इसका लाभ दिया जा रहा है। गुरुवार को आयोजित एक समारोह में योजना के तहत पहले 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपे गए। ये कार्ड उन लोगों को दिए जा रहे हैं जो पहले से अंत्योदय योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं। खास बात यह है कि इन लाभार्थियों को योजना के लिए किसी प्रकार का आवेदन नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें कार्ड बनवाकर सीधे लाभार्थियों के घर तक पहुंचा रही हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत अंत्योदय कार्डधारियों को किसी प्रकार की दौड़भाग या कागजी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। जिन लोगों का नाम योजना की सूची में है, उनके मोबाइल नंबर पर सीधे एक मेसेज भेजा जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि उनका कार्ड बन चुका है और वे उसे डाउनलोड कर सकते हैं या डाक के जरिए उसे प्राप्त कर सकते हैं। अब तक 1.75 लाख कार्ड तैयार हो चुके हैं और आने वाले 20 से 25 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो जाएगी। राजधानी में कुल 2.34 लाख AAY कार्डधारी हैं, जिन्हें योजना का प्राथमिक लाभ मिलेगा।

इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्हें 15 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा, वो भी पूरी तरह कैशलेस सुविधा के साथ। इसके लिए राजधानी के 49 प्रमुख निजी अस्पतालों को भी योजना से जोड़ा गया है ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकें। सरकार की मंशा है कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचे, और इसके लिए आधुनिक डेटा ट्रैकिंग सिस्टम भी लागू किया गया है, जिससे कार्डधारियों का इलाज और खर्च दोनों ही पारदर्शिता के साथ मॉनिटर किए जा सकें।

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद से इस योजना को तेजी से अमल में लाया गया है। पहले ही सप्ताह में 30 लोगों को कार्ड दिए जा चुके हैं और बाकी लाभार्थियों तक इसे पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को राजधानी में सही मायनों में लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। अब दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को महंगे इलाज के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि आयुष्मान भारत योजना उनके लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच बनकर आई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।