छात्र हितों के लिए सड़कों पर उतरी ABVP, डीयू प्रशासन के खिलाफ़ जोरदार प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 अप्रैल, 2025): दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासन की कथित शिक्षा-विरोधी और छात्र-विरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कला संकाय प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और छात्रों की मांगों को लेकर गंभीरता दिखाने की अपील की।

प्रदर्शन के बाद अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की और उन्हें एक विस्तृत मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र में छात्रों से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। प्रमुख मांगों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्ण रूप से लागू करना, स्नातक पाठ्यक्रम में चौथे वर्ष को शोध वर्ष के रूप में शामिल करना, परास्नातक कोर्स में ‘वन कोर्स, वन फीस’ नीति की शुरुआत, प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, SC/ST/OBC छात्रों की छात्रवृत्तियों में बढ़ोतरी करना, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली लागू करना और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए माइंडफुलनेस सेंटर की स्थापना शामिल हैं।

अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रशासन अब पूरी तरह छात्र-विरोधी हो गया है। न तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है और न ही छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जा रही है। हमने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है और उनसे आग्रह किया है कि छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।”

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो अभाविप छात्र हितों की रक्षा के लिए और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

यह प्रदर्शन न केवल छात्रों की आवाज़ बुलंद करने का प्रतीक बना, बल्कि यह भी स्पष्ट संकेत है कि देश की बड़ी शिक्षण संस्थाओं में छात्र संगठन अब शिक्षा नीति और प्रशासनिक निर्णयों पर अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए संगठित हो रहे हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।