नई दिल्ली (10 अप्रैल 2025): भीषण गर्मी की मार झेल रही दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। राजधानी में अब दिन के साथ-साथ रातें भी तपने लगी थीं, लेकिन अब मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से दिल्ली में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को लू से राहत मिलेगी। बुधवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे गर्म रातों में से एक रही, जहां न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है। पीतमपुरा जैसे इलाकों में तो रात का तापमान 29.5 डिग्री तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार रातों के गर्म होने के पीछे शहर का बढ़ता शहरीकरण और घनी आबादी जिम्मेदार है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासियों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को आयानगर में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि पूरे शहर में हवा में नमी का स्तर गिरकर 31 प्रतिशत तक आ गया, जिससे गर्मी और ज्यादा कष्टकारी हो गई। यह लगातार तीसरा दिन था जब दिल्ली-एनसीआर में लू चली। हालांकि, अब मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए गुरुवार और शुक्रवार को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बूंदाबांदी और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इस मौसम परिवर्तन के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को प्रमुख कारण माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिस्टम दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से को प्रभावित करेगा। गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम तापमान घटकर 39 डिग्री तक आ सकता है और न्यूनतम तापमान भी लगभग 25 डिग्री पर बना रहेगा। लू से राहत के संकेत देते हुए मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लू न चलने की बात कही है। इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक था।
शहरों में बढ़ते कंक्रीट के जंगल, घटती हरियाली और एयर कंडीशनर्स से निकलने वाली गर्मी, रात के तापमान को कम होने नहीं देते। हाल ही में अलवर में आयोजित एक पर्यावरण सम्मेलन में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया, जहां वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि अगर शहरों की योजना और विकास में पर्यावरणीय संतुलन का ध्यान नहीं रखा गया तो आने वाले वर्षों में रातों की गर्मी और भी ज्यादा बढ़ेगी। ऊंची इमारतों के बीच जमीन से उठने वाली गर्मी बंद होकर रह जाती है, जिससे रात में भी तापमान नीचे नहीं आता।
इस हफ्ते के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए साफ है कि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, हालांकि यह राहत स्थायी नहीं है। मौसम में बदलाव की यह स्थिति अस्थायी हो सकती है, लेकिन यह संकेत जरूर है कि आने वाले समय में मौसम अधिक चरम और असामान्य होता जाएगा। ऐसे में जरूरत है दीर्घकालिक रणनीतियों की, ताकि बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सके। फिलहाल, दिल्ली-NCR के लोग इस हल्की बारिश और तेज हवाओं का आनंद लें और गर्मी से कुछ पल सुकून के बटोर लें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।