दिल्ली में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड योजना, कैसे उठाएं योजना का लाभ?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10 अप्रैल 2025): दिल्ली वासियों को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक बड़ी राहत मिल गई है। 10 अप्रैल से राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बांटे जाने शुरू हो गए हैं। इस ऐतिहासिक कदम के साथ दिल्ली देश का 34वां राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जहां यह योजना लागू हो गई है। इस अवसर पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच PM-ABHIM (प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन) को लेकर समझौता भी हुआ है, जिसके तहत दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

सरकार के मुताबिक, पहले चरण में करीब 6.54 लाख लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। शुरुआत में 1 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इन कार्डों के जरिए पात्र नागरिक 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकेंगे। योजना के तहत इलाज से पहले और बाद के कुल 30 दिनों तक के खर्च को भी कवर किया जाएगा, जिसमें कुल 1961 मेडिकल प्रक्रियाएं शामिल हैं।

किन्हें मिलेगा लाभ?

दिल्ली में इस योजना के तहत पहले अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थियों को कार्ड दिए जाएंगे। अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में करीब 68,000 AAY कार्डधारक हैं। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी दिए जाएंगे। AAY कार्डधारक वे लोग होते हैं जो गरीबी की सबसे निचली रेखा पर आते हैं। दिल्ली में कुल 1,56,800 अंत्योदय कार्डों की अनुमति है, लेकिन फिलहाल 68,000 के आसपास कार्ड ही बने हैं।

कैसे मिलेगा इलाज?

आयुष्मान योजना के तहत इलाज करवाने के लिए सबसे पहले यह जांचना होगा कि संबंधित अस्पताल योजना के पैनल में शामिल है या नहीं। पैनल में शामिल अस्पताल में जाकर मरीज को आयुष्मान कार्ड और मेडिकल रिपोर्ट दिखानी होगी। डॉक्टर यदि भर्ती की सलाह देते हैं तो कार्ड और आवश्यक दस्तावेज अस्पताल में जमा कराने होंगे। यदि इलाज योजना के अंतर्गत कवर नहीं होता है, तो अस्पताल की ओर से स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। इलाज पूरा होने के बाद अस्पताल का बिल सीधे सरकार को भेजा जाएगा, जिससे मरीज को कोई भुगतान नहीं करना होगा।

फिलहाल दिल्ली में 90 से अधिक अस्पताल योजना के पैनल में शामिल हैं, लेकिन संख्या में और इज़ाफा होने की संभावना है। PM-ABHIM के तहत दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को भी अपग्रेड किया जाएगा और उन्हें आपात स्थितियों के लिए तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत न केवल गरीब और वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं में बराबरी का हक मिलेगा, बल्कि दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा भी नई ऊंचाई छुएगा। अब आयुष्मान योजना से जुड़कर दिल्ली के लाखों लोग निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण इलाज पा सकेंगे। एक ऐसा कदम जो जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।