भाजपा कर रही ‘वोट काट’ घोटाला: आम आदमी पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (12 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा पर दिल्ली में “वोट काट” घोटाले का बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने सात विधानसभाओं में 22,649 वोटरों के नाम काटने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दिए हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह साजिश उन लोगों को मतदान से रोकने के लिए रची जा रही है, जो भाजपा के समर्थक नहीं हैं।

AAP के अनुसार, जनकपुरी, करावल नगर, तुगलकाबाद, पालम, मुस्तफाबाद, हरिनगर और राजौरी गार्डन विधानसभाओं में बड़ी संख्या में वोटरों के नाम काटने के प्रयास हुए हैं। इन इलाकों में क्रमशः 7,055, 3,861, 4,016, 1,641, 534, 637 और 1,274 वोटरों के नाम हटाने के लिए आवेदन किए गए। राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने संगठित तरीके से यह साजिश रची है। जनकपुरी में 24 लोगों ने 4,874 वोट हटाने के लिए आवेदन किए, जबकि करावल नगर में केवल दो लोगों ने 3,260 वोट काटने के आवेदन किए।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए वह लोगों का वोटिंग अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इसे संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के विज़न का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर गली-मोहल्लों में वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि यह केवल वोटरों के अधिकारों का हनन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की हत्या है।

राघव चड्ढा ने यह भी दावा किया कि चुनाव आयोग के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। नियमानुसार, कोई व्यक्ति 10 से अधिक नाम हटाने के आवेदन नहीं दे सकता, लेकिन यहां एक-एक व्यक्ति सैकड़ों आवेदन दे रहा है। उदाहरण के तौर पर, हरिनगर में केवल चार लोगों ने 637 वोट काटने के लिए आवेदन किए। मुस्तफाबाद में एक व्यक्ति ने अकेले 534 नाम हटाने के आवेदन दिए।

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। पार्टी ने कहा कि समरी रिवीजन के दौरान चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर वोटरों की जांच की थी और मतदाता सूची जारी की थी। इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में नाम काटने के आवेदन क्यों लिए जा रहे हैं? राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों ने यह साजिश उन लोगों के खिलाफ रची है, जो उनके समर्थक नहीं हैं।

मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग से अपील की कि वह भाजपा के दबाव में आकर इस तरह की कार्रवाई न करे। उन्होंने कहा कि अगर यह साजिश नहीं रुकी तो आम आदमी पार्टी इसे लोकतंत्र के खिलाफ साजिश मानते हुए कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने इसे संविधान और जनता के अधिकारों पर सीधा हमला बताया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।