Breaking News: ग्रेटर नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के गांव समाधिपुर में स्थित नशा मुक्ति केंद्र से एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। जहां नशा मुक्ति केंद्र में दो लड़कों की एक लड़के से बहस हो गई और बहस से विवाद मारपीट में बदल गया। जिसमें एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरूवार, 12 दिसंबर को समय करीब 4 बजे ग्राम समाधिपुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद निवासी जूनपत उम्र करीब 27 वर्ष की विपक्षी मोहित रावल निवासी ग्राम घोड़ी बछेड़ा उम्र करीब 24 वर्ष और लक्की ग्राम दाढा उम्र करीब 25 वर्ष से विवाद हो गया। विवाद में मोहित और लक्की ने मिलकर अरविंद को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल अरविंद को नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन के द्वारा अस्पताल ले गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। थाना दादरी पुलिस मौके पर मौजूद है, मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है। आरोपी मोहित रावल व लक्की को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।