नोएडा, (07 अप्रैल 2025): नोएडा सेक्टर-122 स्थित डीपीएस स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा है। शनिवार, 5 अप्रैल को स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक, जो स्वयं को डीपीएस 122 पैरेंट्स कलेक्टिव कहते हैं, स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात कर अपनी चिंताओं को सामने रखने के लिए एकत्रित हुए।
हर साल फीस में बिना स्पष्ट जानकारी या पूर्व सूचना के की जा रही 10% वृद्धि को लेकर अभिभावकों में खासा रोष है। इस संबंध में अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल का बुनियादी ढांचा अभी निर्माणाधीन है, तो फिर इस तरह की भारी-भरकम वृद्धि का क्या औचित्य है?
प्रिंसिपल से मुलाकात के लिए अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल प्रश्नों की एक मुद्रित सूची के साथ पहुंचा था, जिसमें उन्होंने फीस वृद्धि के औचित्य के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जवाब मांगे। हालांकि, प्रिंसिपल ने अभिभावकों से मिलने से इनकार कर दिया, लेकिन स्कूल प्रबंधन और अभिभावक प्रतिनिधियों के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई।
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन से पहले भी व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी बातों को या तो अनसुना किया गया या पूरी तरह खारिज कर दिया गया। इसके बाद, 3 अप्रैल को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसमें कुछ ही घंटों के भीतर 700 से अधिक सदस्य जुड़ गए। इस मंच पर फीस वृद्धि को अनुचित बताते हुए कई साझा चिंताओं पर विचार-विमर्श हुआ।
एक अभिभावक ने कहा, “हम हर साल बिना किसी पारदर्शिता के फीस बढ़ती देख रहे हैं। स्कूल प्रबंधन केवल यह कहकर टाल देता है कि वे एक स्मार्ट स्कूल हैं और कमरे एसी से लैस हैं, जबकि आजकल अधिकतर निजी स्कूलों में ये सुविधाएं सामान्य हैं। हम केवल डीपीएस के नाम का सम्मान करते हैं, लेकिन यह सम्मान अब सवालों के घेरे में है।”
वहीं, प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल प्रशासन के सामने कई अन्य मुद्दे भी उठाए, जैसे—स्टेशनरी और स्कूल ड्रेस की अत्यधिक कीमतें, उनकी गुणवत्ता में कमी, वर्दी के रंग में बिना सूचना बदलाव, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अव्यवस्था।
अभिभावकों ने साफ किया कि अगर स्कूल प्रबंधन ने उनकी शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया, तो वे जिला शुल्क नियामक समिति और जिला प्रशासन के समक्ष जाकर न्याय की मांग करेंगे।
गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (GPWS) के संस्थापक मनोज कटारिया ने भी इस मुद्दे पर अभिभावकों का समर्थन किया और कहा, “GPWS पूरी मजबूती के साथ अभिभावकों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहेगी।”
टेन न्यूज़ ने इस मुद्दे पर डीपीएस नोएडा, सेक्टर 122 के स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद स्कूल की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।
फिलहाल, इस मामले में अगला कदम अभिभावकों के रुख और स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा, लेकिन यह साफ है कि डीपीएस 122 में फीस वृद्धि का मुद्दा अब गंभीर जनचर्चा का विषय बन चुका है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।