ग्रेटर कैलाश के निवासियों को क्या देगी डबल इंजन की सरकार, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने क्या कहा?
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (6 अप्रैल 2025): ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन एम ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश- 2 द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और ग्रेटर कैलाश विधानसभा की बीजेपी विधायक शिखा राय के साथ व्यापारी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। इस संवाद सत्र में अध्यक्ष विक्रम भसीन, रंजीत भसीन समेत कई अन्य व्यापारी सदस्य भी मौजूद रहे।
सत्र में बांसुरी स्वराज ने अपने संबोधन में कहा, मुझ पर दो बड़े कर्ज चढ़े हैं। पहला कर्ज तब हुआ जब आपने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार वापस चुना और मुझे भी एक जनप्रतिनिधि के रूप में चुना। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद करती हूं। दूसरा कर्ज आपने मुझ पर यह चढ़ा दिया कि आपने मेरी प्यारी शिखा राय को इस क्षेत्र में जिताकर उन्हें चुना। मैं सार्वजनिक तौर पर कह रही हूं कि शिखा राय पर मुझे गर्व है। हम दोनों मिलकर इस विधानसभा का कायाकल्प करेंगे।
स्वराज ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि वे खुद को दिल्ली के विकास के लिए खपा देंगे और हम दोनों का कर्तव्य है कि हम अपने काम से दिल्ली का विकास सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे काम ही हमारी परिचय बनेंगे और यह उनकी और शिखा राय की नीति है।
स्वराज ने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कंजेशन (जाम) की समस्या को लेकर कई पहल की जा रही हैं। आज मुझे खुशी हो रही है कि हमने डिफेंस कॉलोनी में किए गए वादे को पूरा किया और नारियल फोड़ने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही, ग्रेटर कैलाश में फ्लाईओवर को डबल लेन करने का काम भी शुरू हो चुका है, जिसके लिए स्वराज ने शिखा राय का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी विधानसभा क्षेत्रों से समस्याओं को सूचीबद्ध करने के लिए कहा था, और शिखा राय ने ग्रेटर कैलाश में इस मुद्दे को लेकर सक्रियता दिखाई। हमने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से बात की और इस पर काम शुरू कर दिया है।
सांसद स्वराज ने लोकसभा चुनाव से पहले किए गए अपने वादे को याद करते हुए कहा, हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अक्टूबर 2024 को घोषणा की थी कि आयुष्मान भारत के तहत हर सीनियर सिटीजन को 70 साल की उम्र से लेकर उनके आखिरी दिन तक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
उन्होंने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के लागू होने में पूर्व राजनीतिक पार्टियों के विरोध का भी जिक्र किया, जिन्होंने योजना को लागू करने में अड़चने डाली थीं। हमने दिल्ली हाई कोर्ट में जाकर आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करने के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार कोर्ट ने 5 जनवरी तक एमओयू साइन करने का आदेश दिया। स्वराज ने यह भी बताया कि अब दिल्ली के लोग आयुष्मान भारत के तहत 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे, अगर उनके घर में माता-पिता दोनों 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर यह योजना लागू करेगी।
स्वराज ने अंत में एक और खुशखबरी दी और बताया कि 10 अप्रैल को दूसरा एमओयू साइन होगा, जिसके तहत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 2400 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। यह योजना दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में बांसुरी स्वराज ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार के तहत ग्रेटर कैलाश और दिल्ली के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई और स्थानीय व्यापारियों और जनता से सहयोग की अपील की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।