वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जामिया में छात्रों का प्रदर्शन | WAQF Amendment Bill
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05 अप्रैल 2025): वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। देश के कई शहरों की तरह दिल्ली में भी छात्रों ने सरकार के इस कदम के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। जामिया के गेट नंबर सात के पास ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य छात्र संगठनों के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने बिल की प्रतियां जलाईं और सरकार पर वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
आइसा की ओर से जारी बयान में वक्फ बिल को ‘असंवैधानिक और सांप्रदायिक’ बताया गया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदायों की संपत्तियों पर हमला है और इससे समुदाय की धार्मिक और सामाजिक संरचनाएं प्रभावित होंगी। छात्रों ने मंच से भाषण देते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की और इस कानून को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर के सभी गेट बंद कर दिए गए, जिससे छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया। आइसा ने इसे ‘तानाशाही रवैया’ बताते हुए कहा कि प्रशासन ने छात्रों की आवाज़ को दबाने की कोशिश की। गेट बंद होने से कई छात्र बाहर फंस गए, जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्र गेट के पास एकत्र हुए और दबाव बढ़ने पर प्रशासन को गेट खोलना पड़ा।
प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को सीटी बजाने और आवाज़ें निकालने का निर्देश दिया, ताकि प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न की जा सके। छात्रों ने इसे “छात्रों की आवाज़ को दबाने की हताश कोशिश” बताया। उनका कहना था कि यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बदनाम करने की साजिश है।
आइसा ने साफ किया कि उनका विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक शुरुआत है और इस ‘सांप्रदायिक विधेयक’ के खिलाफ उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब पहले से कहीं ज़्यादा ताकत और एकजुटता के साथ विरोध किया जाएगा। छात्र संगठनों ने यह भी एलान किया कि वे देशभर के अन्य विश्वविद्यालयों से भी समर्थन लेंगे।
प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं आई। पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी से माहौल तनावपूर्ण जरूर रहा, लेकिन छात्रों ने संयम से काम लिया और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।