नई दिल्ली (05 अप्रैल 2025): देश की राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों को अब और ज्यादा खर्च उठाना पड़ सकता है, क्योंकि सीएनजी के दामों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में अब सीएनजी 76.09 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है। महंगाई की इस मार से उन लोगों को सबसे ज्यादा असर होगा जो रोज़मर्रा में सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।
हर सुबह तय होते हैं नए रेट, जानें घर बैठे कैसे मिलेगी जानकारी
सीएनजी की कीमतें ऑयल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे संशोधित करती हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि हर दिन कीमतों में बदलाव हो। कभी-कभी कीमतें जस की तस रहती हैं, तो कभी इनमें बढ़ोतरी या कमी देखने को मिलती है। इसलिए यदि आप भी सीएनजी के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो इसके लिए अब पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं है।
SMS के जरिए जानें अपने शहर के सीएनजी रेट
घरेलू ग्राहक SMS के जरिए घर बैठे सीएनजी के नए रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के लिए 224992249 नंबर पर ‘RSP <शहर कोड>’ भेजें। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहक 9222201122 पर ‘HPPrice <शहर कोड>’ टाइप करके भेजें। वहीं, भारत पेट्रोलियम के ग्राहक 9223112222 नंबर पर ‘RSP <शहर कोड>’ भेजकर अपने शहर का अपडेटेड सीएनजी रेट जान सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।