चांदनी चौक में NCB की बड़ी कार्रवाई: हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 दिसंबर 2024): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली के चांदनी चौक में हवाला सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.64 करोड़ रुपये नकद, डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। यह कार्रवाई 82 किलोग्राम कोकीन जब्ती के मामले की जांच के तहत की गई, जिसे दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी कोकीन बरामदगी कहा जा रहा है।

एनसीबी को जांच के दौरान हवाला ऑपरेटरों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट की जानकारी मिली। यह गिरोह कूरियर और छोटी कार्गो सेवाओं के जरिए विदेश में बैठे तस्करों को धनराशि पहुंचाने में लगा हुआ था। सिंडिकेट के सदस्य आपस में गुमनाम रहते हुए ऑपरेट कर रहे थे।

एनसीबी ने सोमवार को चांदनी चौक के व्यस्त बाजार क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 4.64 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। आयकर विभाग को यह नकदी जांच के लिए सौंप दी गई है। रेड के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है।

यह रेड 14 नवंबर को जनकपुरी और नांगलोई इलाकों में हुई छापेमारी से जुड़े मामले का हिस्सा है। उस दौरान एनसीबी ने 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। यह सिंडिकेट हवाला के जरिए तस्करी से जुड़े धन को इधर-उधर करता था।

एनसीबी के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि विदेशी तस्कर चांदनी चौक के हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से धन का लेनदेन कर रहे थे। इस दौरान डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनसे और खुलासे होने की संभावना है।

एनसीबी अधिकारियों ने कहा, “हमने हवाला कारोबारियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। यह सिंडिकेट कूरियर और छोटी कार्गो सेवाओं के जरिए काम कर रहा था। आगे की जांच जारी है और और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।”

यह कार्रवाई राजधानी में नशे और हवाला कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एनसीबी का बड़ा कदम माना जा रहा है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।