दिल्ली जामा मस्जिद में ईद की नमाज, पीएम मोदी के लिए मांगी गई दुआ

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (31 मार्च 2025): देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भी हजारों मुस्लिमों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। 29 दिन तक रोजे रखने के बाद जब ईद का दिन आया, तो नमाजियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस खास मौके पर देश की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गईं।

पीएम मोदी के लिए नमाजियों ने की दुआ

ईद की नमाज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी खास दुआ की गई। एक नमाजी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने अल्लाह से दुआ मांगी कि वह हमारे मुल्क को तरक्की बख्शे और हमारी गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा कायम रहे। साथ ही, हमने वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी के लिए भी दुआ की कि अल्लाह उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत दे।”

‘सौगात-ए-मोदी’ से खुश मुस्लिम समुदाय

ईद के मौके पर सरकार की ओर से दी गई ‘सौगात-ए-मोदी’ पहल की भी जमकर सराहना की गई। नमाजियों ने कहा कि यह एक बेहतरीन कदम है, जिससे वास्तव में जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय को ईद मनाने में सहायता मिली। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले ईद-उल-अजहा पर भी प्रधानमंत्री इसी तरह सौगात लेकर आएंगे।

ईद पर विरोध प्रदर्शन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

ईद की नमाज के दौरान कुछ नमाजी वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के विरोध में बाजू पर काली पट्टी बांधे नजर आए, जबकि कई लोगों ने इससे परहेज किया। एक व्यक्ति ने कहा, “ईद खुशी का त्योहार है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को यदि विरोध करना है, तो इसके लिए अन्य तरीके अपनाने चाहिए। इस मौके पर विरोध करने से गलत संदेश जाता है।”

भाईचारे और सद्भाव की मिसाल बनी ईद

दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद का यह नजारा सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक बना। नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और देश में शांति, समृद्धि और भाईचारे की दुआ मांगी। इस मौके पर सरकार की पहल की सराहना के साथ-साथ राजनीतिक विरोध पर बहस भी देखने को मिली, लेकिन कुल मिलाकर ईद का त्योहार खुशी और आपसी सौहार्द के संदेश के साथ संपन्न हुआ।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।