वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क ने वंचित बच्चों संग बांटी खुशियां

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (31 मार्च 2025): गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही सेक्टर 38 ए स्थित वर्ल्डस ऑफ वंडर वाटर पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया गया। हर साल की तरह इस बार भी उद्घाटन समारोह को खास बनाने के लिए पार्क प्रबंधन ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वंचित, प्रवासी मजदूरों के बच्चों और ऑटिज्म से ग्रस्त विशेष बच्चों को आमंत्रित किया।

इन बच्चों ने वाटर पार्क में खूब मस्ती की। विशाल वेव पुल में कृत्रिम समुद्री लहरों का रोमांच और डीजे की धुनों पर थिरकने का मजा कुछ ऐसा था कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान देखते ही बन रही थी। रोमांचकारी वाटर स्लाइड्स, लेजी रिवर और छोटे बच्चों के लिए विशेष जोन आकर्षण का केंद्र बने। पार्क में मौजूद कार्टून कैरेक्टर्स के साथ बच्चों ने सेल्फी ली और इन यादगार पलों को अपने मोबाइल में कैद किया।

इस अवसर पर वर्ल्डस ऑफ वंडर के कार्यकारी उपाध्यक्ष अरुण कुमार मानीकोंडा ने कहा, “इन बच्चों के चेहरे की खुशी और रोमांच हमें अद्भुत आनंद की अनुभूति करा रहा है। हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी समाज के वंचित, दिव्यांग और अन्य जरूरतमंद बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहें।”

इस आयोजन में संस्कार अध्ययन केंद्र, नोएडा लोक मंच, वात्सल्याम गुरुकुल, हमारा कर्तव्य, कालांतर आर्ट फाउंडेशन, आकाश मेंड़वाल फाउंडेशन, कॉर्नरस्टोन इंडिया फाउंडेशन, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। इस अनूठे आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खुशियों को बांटने से उनका आनंद कई गुना बढ़ जाता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।